121 Views
Major attack on Ukrainian cities, 11 dead

यूक्रेनी शहरों पर बड़ा हमला,११ की मौत

कीव, २७ जनवरी। अमेरिका, जर्मनी सहित कई देशों द्वारा यूक्रेन को टैंक दिए जाने के ऐलान के बाद रूस ने गुरुवार को यूक्रेनी शहरों पर बड़ा हमला किया। मिसाइलों और ड्रोन द्वारा किए गए इस हमले में ११ लोग मारे गए और ११ अन्य घायल हुए हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को युद्ध में मदद करने के लिए उच्च क्षमता वाले टैंक देने का फैसला किया था, जिसके बाद रूस ने ताजा हमले किए।
वहीं यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने २४ रूसी ड्रोन मार गिराए हैं। इनमें से १५ को राजधानी कीव के ऊपर निशाना बनाया गया। जबकि रूसी सेना की छोड़ी गई ५५ में से ४७ मिसाइलें आकाश में मार गिराई गईं। ताजा रूसी हमले में ११ क्षेत्रों में हमले किए गए जिनमें ३५ इमारतों को नुकसान हुआ है।
रूस ने यूक्रेन को नाटो देशों के टैंक सप्लाई पर सख्त नाराजगी जताई है। अमेरिका में रूसी राजदूत ने चेतावनी दी है कि नाटो देशों के टैंकों को उनके दूसरे हथियारों की तरह आसानी से नष्ट कर दिया जाएगा। अमेरिका ने यूक्रेन को एम१ अब्राम टैंक, जर्मनी ने लेपर्ड टैंक और ब्रिटेन ने चैलेंजर-२ टैंक देने का ऐलान किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top