161 Views
India wants to host Sudirman Cup and Junior World Championship

सुदीरमन कप और जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी चाहता है भारत

नई दिल्ली, २३ जनवरी। भारतीय बैडमिंटन संघ ने खेल की विश्व संस्था को पत्र लिखकर सुदीरमन कप और जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाई है।
भारत को २०२३ में मिश्रित टीम चैंपियनशिप की मेजबानी करनी थी लेकिन विश्व बैडमिंटन महासंघ ने इसके मेजबानी अधिकार चीन के सुजोउ को सौंप दिए जबकि भारत को २०२६ में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी।
सुजोउ को २०२१ में इस चैंपियनशिप का आयोजन करना था लेकिन चीन में कोविड-१९ की बिगड़ती स्थिति के कारण वह इसकी मेजबानी नहीं कर पाया था। चीन में अब भी कोविड-१९ की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और इसे देखते हुए १४ से २१ मई के बीच होने वाले सुदीरमन कप को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा कि भारत इस साल सुदीरमन कप की मेजबानी करने का इच्छुक है। हमने इसको लेकर बीडब्ल्यूएफ को पत्र लिखा है और हमें सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है।
मिश्रा ने कहा कि भारत इसके अलावा जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने का भी इच्छुक है।
उन्होंने कहा, हमने जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने में भी दिलचस्पी दिखाई है। इसकी मेजबानी अमेरिका को सौंपी गई थी लेकिन अब वह इससे हट गया है। भारत ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अभी तक हमें बीडब्ल्यूएफ से कोई जवाब नहीं मिला है।
मिश्रा ने कहा, यदि हमें सुदीरमन कप की मेजबानी मिल जाती है तो हो सकता है कि जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिए हमें अगले चक्र तक इंतजार करना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top