152 Views
Djokovic overcome Dimitrov's challenge and reached the fourth stage

दिमित्रोव की चुनौती पार कर चौथे चरण में पहुंचे जोकोविच

मेलबर्न, २२ जनवरी। नोवाक जोकोविच ने १०वें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए शनिवार को तीसरे चरण में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को ३-० से मात दी।
रॉड लेवर एरिना पर खेले गये मुकाबले में जोकोविच ने अपने बुल्गारियाई प्रतिद्वंद्वी को ७-६(७), ६-३, ६-४ से हराकर चौथे चरण में कदम रखा, हालांकि वह पूरे मैच के दौरान अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझते नजर आये।
चौथे चरण में जोकोविच का सामना ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर से होगा, जो इटली के बेंजमिन बोंज़ी को ७-६(७), ६-२, ६-१ से हराकर आ रहे हैं।
दिन के अन्य मुकाबलों में, आंद्रे रुबलेव ने ब्रिटेन के डैन इवान को ६-४, ६-२, ६-३ से मात दी। स्पेन के रॉबर्टो बॉटिस्टा ऐगट ने ब्रिटेन के एंडी मर्रे को ६-१, ६-७(९), ६-३, ६-४ से मात दी।
फ्रांस की कैरोलीना गार्सिया ने महिला एकल के तीसरे चरण में जर्मनी की लौरा सिगमंड को १-६, ६-३, ६-३ से मात दी। एरीना सबालेंका ने बेल्जियम की एलीसे मार्टिन्स को ६-२, ६-३ से हराया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top