143 Views
Helicopter crash in Ukraine, 18 killed including Home Minister

यूक्रेन में हैलीकाप्टर क्रैश, गृह मंत्री समेत १८ की मौत

कीव, १९ जनवरी। यहां बुधवार को हुए हैलीकाप्टर क्रैश में २ बच्चों समेत १८ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की भी शामिल हैं। यह हैलीकाप्टर छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल (किंडरगार्टन) के पास हुआ। मोनास्टिरस्की साल २०२१ में ही यूक्रेन के गृहमंत्री बने थे। हादसे में २२ लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय प्ले स्कूल में बच्चे और स्कूल का स्टाफ मौजूद था। हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी ९ लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा ९ लोग जो मारे गए हैं उनमें दो बच्चे हैं। ये किंडरगार्टन में मौजूद थे। बाकी इसी किंडरगार्टन के कर्मचारी हैं। कुल २२ लोग घायल हैं और इनमें १० बच्चे हैं। हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top