124 Views
Ajay Devgan's Drishyam 2 releases on Amazon Prime Video OTT

अजय देवगन की दृश्यम २ अमेजन प्राइम वीडियो ओटीटी पर हुई रिलीज

मुंबई,१५ जनवरी। १८ नवंबर, २०२२ को रिलीज हुई अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दृश्यम २ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अब भी देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए ५७ दिन बीत चुके हैं, लेकिन दृश्यम २ की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही। अब इस फिल्म को आप १३ जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस बात की जानकारी प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी।
अब अजय की इस बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का मजा आप घर बैठे आसानी से उठा सकते हैं। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर २३९.५९ करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म को आईएमडीबी पर ८.४/१० रेटिंग मिली है। यह फिल्म २०१५ में आई दृश्यम का सीक्वल है। दोनों फिल्में इसी नाम से आईं मलयालम फिल्म का रीमेक हैं। फिल्म में अजय के साथ श्रीया सरन, इशिता दत्ता, तब्बू और रजत कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top