154 Views
Jio's 5G telecom service reaches 101 cities in 100 days

जियो की ५जी दूरसंचार सेवा १०० दिनों में १०१ शहरों में पहुंची

नयी दिल्ली, १२ जनवरी। रिलायंस जियो ने १०० दिनों में १०१ शहरों में अपनी ट्रू ५जी शुरू कर ५जी नेटवर्क के प्रसार के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हो गयी है। कंपनी ने उत्तराखंड के देहरादून में ५जी नेटवर्क चालू करने के साथ ही बुधवार को दक्षिण में तमिलनाडु के छह शहरों में ५जी नेटवर्क चालू कर पांचवी पीढ़ी के नेटवर्क के बिछाने के अपने अभियान के १०० दिन में १०१ शहर को इससे जोड़ चुकी है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री थिरु टी मनो थंगराज ने कोयम्बटूर , मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सेलम, होसुर और वेल्लोर शहरों में जियो ट्रू ५जी नेटवर्क का शुभारंभ किया । इन ६ शहरों के साथ ही जियो के ५जी नेटवर्क से कनेक्ट होने वाले शहरों की संख्या १०१ पहुंच गई है।
जियो के ५जी रोलआउट की स्पीड अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से कहीं तेज़ है। उद्योग जगत की रिपोर्टों के अनुसार निजी क्षेत्र की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल अपने ५जी नेटवर्क का विस्तार कर के ३० शहरों तक पहुंची है। तीसरी बड़ी कंपनी वीआई (वोडा आइडिया) ५जी स्पेक्ट्रम आवंटित होने के बाद भी अभी तक ५जी संचालन शुरू नहीं कर सकी है।
रिलायंस जियो ने चार अक्टूबर २०२२ को ५जी नेटवर्क शुरू करने का काम शुरू किया था और अब तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकत्ता जैसे मैट्रो शहरों के साथ अनेकों छोटे-बड़े शहरों सहित कुल १०१ शहरों में उसकी ये सेवाएं पहुंच गयी हैं। कंपनी की तीव्र मोबाइल नेटवर्क सेवा नाथद्वारा, महाकाल मंदिर, कामाख्या मंदिर, गुरुवायुर , तिरुपति जैसे धार्मिक महत्व के स्थानों पर उपलब्ध है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने तमिलनाडु में ५जी नेटवर्क खड़ा करने के लिए जियो ने ४०,००० करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तमिलनाडु में करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top