148 Views
Motion poster of Shahid Kapoor's web series Farzi released

शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी का मोशन पोस्टर जारी

मुंबई, ११ जनवरी। अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज फर्जी को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज के जरिए वह अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। अब मेकर्स ने फर्जी का मोशन पोस्टर जारी कर दिया। इसके साथ राशि खन्ना और केके मेनन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। फर्जी का मोशन पोस्टर अमेजन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, असली और फर्जी के बीच की लाइनें यहां से ब्लर हो रही हैं।
मोशन पोस्टर में शाहिद और विजय सेतुपति के अलावा राशि और मेनन का लुक भी जबरदस्त है। आपको बता दें, यह वेब सीरीज १० फरवरी को रिलीज हो रही है। इस वेब सीरीज को राज और डीके ने बनाया है। इससे पहले इस जोड़ी ने द फैमिली मैन और द फैमिली मैन २ का निर्माण किया था। फर्जी एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसमें अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा जैसे कलाकार भी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top