144 Views
Saudi Arabia lifts restrictions on the number of passengers

सऊदी अरब ने यात्रियों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को हटाया

रियाद, ११ जनवरी। हज यात्रियों के लिए २०२३ खुशखबरी लेकर आया है। खबर है कि सऊदी अरब ने इस साल हज पर आने वाले यात्रियों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। साथ ही उम्र की भी कोई सीमा नहीं होगी। एक कार्यक्रम के दौरान सरकार ने यह जानकारी दी है। २०२० और २०२१ में कोविड-१९ महामारी के चलते हज यात्रियों की संख्या घट गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक अल-राबिया ने बताया है कि इस साल हज में शामिल होने वाले यात्रियों की संख्या कोविड से पहले की तरह होगी। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि हज एक्सपो २०२३ के उद्घाटन में मंत्री डॉक्टर तौफीक अल राबिया ने घोषणा की है कि १४४४ में हज यात्रियों की संख्या कोरोनावायरस महामारी से पहले की स्थिति में बगैर किसी उम्र की सीमा के लौट जाएगी।
आंकड़े बताते हैं कि साल २०१९ में २५ लाख लोग हज में शामिल हुए थे। इससे पहले ५ जनवरी को मंत्रालय ने घोषणा की थी कि देश में रहने वाले जो लोग हज करना चाहते हैं, वे आवेदन दे सकते हैं। सरकार ने कहा था कि स्थानीय लोगों के लिए ४ तरह के हज पैकेज उपलब्ध होंगे। उस दौरान कहा गया था कि आवेदन करने वालों के पास राष्ट्रीय या स्थानीय पहचान पत्र होना चाहिए।
साथ ही सरकार ने कहा था कि यात्रियों को कोविड-१९ और सीजनल इंफ्लुएंजा के खिलाफ टीकाकरण कराना जरूरी है। यात्रा के दौरान टीकाकरण का प्रूफ भी साथ रखने के लिए कहा गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top