163 Views
Ponniyin Selvan-1 joins the Best Film race at Asian Film Awards, RRR left behind

पोन्नियिन सेल्वन-१ एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में शामिल, पीछे रह गई आरआरआर

हांगकांग,१० जनवरी। एशियन फिल्म अवॉर्ड्स के १६वें संस्करण का आयोजन १२ मार्च को हांगकांग में होगा। एकेडमी ने अवॉर्ड फंक्शन से दो महीने पहले नामांकन सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार, एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में इस साल केवल दो भारतीय फिल्में ही नामांकन हासिल कर पाई हैं। निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन १ (पीएस-१) छह श्रेणियों में नामांकित हुई है, वहीं निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर केवल दो श्रेणियों में स्थान बना पाई है।
एशियन फिल्म अवॉर्ड्स एकेडमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। एकेडमी ने ट्वीट करते हुए लिखा, १६वें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस अभी-अभी सफलतापूर्वक समाप्त हुई है! १६वें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन १२ मार्च (रविवार) की शाम ७:३० बजे हांगकांग पैलेस संग्रहालय में किया जाएगा। १६वें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स के लिए नामांकन सूची जारी कर दी गई है, साथ ही जूरी अध्यक्ष की घोषणा भी हो गई है।
नामांकन सूची के मुताबिक, पोन्नियिन सेल्वन १ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामांकित किया गया है। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए श्रीकर प्रसाद, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी के लिए रवि बर्मन, सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए एआर रहमान, सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए एका लखानी और सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन के लिए थोटा थरानी का नाम भी नॉमिनेट हुआ है। बता दें, २५० करोड़ के बजट में बनी पोन्नियिन सेल्वन १ ने दुनियाभर में ४८८.३६ करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म आरआरआर के लिए श्रीनिवास मोहन का नाम सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स और अश्विन राजशेखर का नाम सर्वश्रेष्ठ साउंड के लिए नामांकित हुआ है। बता दें, ऑस्कर पुरस्कार के बाद आरआरआर ने बीएएफटीए २०२३ में भी अपनी जगह बना ली है। बीएएफटीए में आरआरआर को फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में जगह मिली है। वहीं, ऑस्कर के लिए आरआरआर के गाने नाटु-नाटु को बेस्ट म्यूजिक (ऑरिजनल सॉन्ग) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
आरआरआर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ९०३.६८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है, वहीं विदेशों से फिल्म ने २२१.३२ करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके साथ फिल्म की कुल कमाई १,१२५ करोड़ तक जा पहुंची है। अलग-अलग भाषा में फिल्म के प्रदर्शन की बात करें तो आरआरआर ने तेलुगू में ४२८.२७ करोड़, हिंदी में २६५.४२ करोड़, तमिल में ५८.४८ करोड़, मलयालम में १८.४१ करोड़ और कन्नड़ में १.५२ करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top