168 Views

दिल्ली में १०० नए मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे

नई दिल्ली, ०७ जून। दिल्ली की केजरीवाल सरकार मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से दिल्ली वासियों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए दिल्ली में १०० नए मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने जा रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक कर मोहल्ला क्लीनिकों को जल्द शुरू करने के दिए निर्देश दिए और इन क्लीनिकों का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है और जल्द ही ये आम जनता के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएंगे।  मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार मोहल्ला क्लीनिकों के डिजिटलाईजेशन पर तेजी से कर रही काम, इसकी मदद से डॉक्टर मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री ट्रैक कर उन्हें दे सकेंगे बेहतर उपचार हो सके । सिसोदिया ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक किसी भी बीमारी का पता लगाने का पहला पॉइंट, इसके डिजिटलाईजेशन के माध्यम से बिमारियों से लडऩे में मदद मिल पाएगी। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का सबसे शानदार व अनूठा मॉडल है। दिल्ली में सभी मोहल्ला क्लीनिकों को डिजिटलाईज्ड करने का काम भी तेजी से चल रहा है और बहुत से मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से डिजिटलाईज्ड हो चुके है, जहाँ टेबलेट के माध्यम से मरीजों व उसकी बीमारी से जुडी जानकारियां एकत्र की जाती है। इस बाबत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक किसी भी बीमारी का पता लगाने का पहला पॉइंट है।  इनके डिजिटलाईज्ड होने के यहां से आने वाले डेटा का प्रयोग दिल्ली में किसी भी स्थान पर किसी बीमारी के पनपने से पहले ही उसका निदान करने के लिए किया जाएगा। साथ ही डॉक्टर को एक क्लिक के माध्यम से ही मरीजों की सारी मेडिकल हिस्ट्री का पता चल जाएगा। इसकी मदद से डॉक्टर मरीज को और बेहतर उपचार दे पाएंगे। स्वास्थ्य संबंधित नीतियों के निर्माण में भी ये डेटा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।गौरतलब है कि दिल्ली में वर्तमान में ५१९ मोहल्ला क्लीनिक हैं। जहाँ लोगों को २१२ प्रकार के टेस्ट व सभी बेसिक दवाइयां, जिसमें १२५ प्रकार की दवाइयां शामिल है, सहित सभी प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती है। इन मोहल्ला क्लीनिकों में प्रति दिन ६० हजार से अधिक लोग अपना उपचार करवाते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top