नई दिल्ली,०१ जून। दुनिया भर में मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंकीपॉक्स के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। हालांकि अभी तक भारत में इस बीमारी का एक भी केस सामने नहीं आया है। इसके बावजूद सरकार एहतियात के स्तर पर किसी तरह की लापरवाही नहीं चाहती है। यही कारण है कि मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए हैं, ताकि बीमारी या इसके लक्षणों को लेकर किसी तरह की गलतफहमी न रहे। साथ ही अगर आगे चलकर कोई केस आता है तो उस समय के हालात को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सके।
