नई दिल्ली,7 मार्च। यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 11वां दिन है। युद्ध की भीषण तबाही के बीच मानवीय त्रासदी को रोकने के लिए तमाम तरह के कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। यूक्रेन संकट को लेकर यह वार्तालाप करीब 50 मिनट तक चला। इस दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन और रशिया के बीच चल रही वार्ता के बारे में जानकारी दी।
पीएम मोदी ने पुतिन से दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच चल रही वार्ता से अलग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से सीधे बात करने की अपील की। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस के सीज़फायर के ऐलान करने और लोगों की निकासी के लिए सूमी समेत यूक्रेन के कई हिस्सों में मानवीय गलियारा बनाने की प्रशंसा भी की।
राष्ट्रपति पुतिन से बात करने से पूर्व पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भी फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की को यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।



