133 Views

लगातार जारी है यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकलने का सिलसिला

नई दिल्ली,27 फरवरी। ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की  वतन वापसी का सिलसिला जारी है। पहली उड़ान शनिवार को 219 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। उसके बाद कल देर रात 3:00 बजे दूसरी उड़ान 240 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और वहीं आज तीसरी उड़ान भी भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी एयरपोर्ट पर वापस लौटे भारतीय नागरिकों का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रवाद की भावना की ताकत है जो कि भारतीय बच्चों और नागरिकों कि वतन वापस से हुई और इसी के साथ उन्होंने हार्दिक स्वागत कहकर सभी नागरिकों का स्वागत किया।

वहीं यूक्रेन से वापस लौटे छात्र छात्राओं ने कहा कि हमें भारत सरकार पर पूरा भरोसा था कि वह हमें भारत यहां से जरूर निकालेंगे हालांकि थोड़ा डर का माहौल भी था लेकिन अब हम भारत आकर बहुत ही खुश हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top