मुंबई,24 फरवरी। महाराष्ट्र के मंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक से पता चला है कि नवाब मलिक और दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के बीच लेन देन और भूमि सौदो का भी मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी तड़के 6:00 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे और उनसे करीब 1 घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद नवाब मलिक को ईडी कार्यालय में ले जाया गया और उनसे करीब 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की गई। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक नवाब मलिक पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे और इसी के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तारी होने के बाद नवाब मलिक के टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिस पर लिखा गया है कि “कुछ ही देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा, तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा दौर आएगा।”
बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री शरद पवार के अलावा और भी कई नेताओं ने नवाब मलिक का बचाव किया है। शरद पवार ने कहा है कि हमें पहले से ही इसके बारे में जानकारी थी कि इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि वह निडर होकर और खुलकर अपनी बात रखते हैं। इसी के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक को दाऊद का मददगार बताया है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरी सरकार नवाब मलिक को बचाने की कोशिश में लगी हुई है।



