लखनऊ,23 फरवरी। विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 59 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे 624 प्रत्याशियों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो गया। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल की 860 कंपनियों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई थी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 विधानसभा सीट से कुल 624 उम्मीदवार मैदान में थे। सबसे अधिक औसत मतदान पीलीभीत में 54.85 प्रतिशत इसके बाद लखीमपुर खीरी में 52.82 प्रतिशत और फतेहपुर में 52.70 प्रतिशत दर्ज़ किया गया। हरदोई में इस बार मतदान का औसत बहुत कम रहा। वहां सबसे कम 46.25 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया। इससे पहले साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण 59 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी। मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने कई स्थानों पर सपा समर्थकों को परेशान करने, ईवीएम मशीन खराब होने और फर्जी मतदान का आरोप लगाया।



