नई दिल्ली,22फरवरी। भारत सरकार ने प्रतिबंधित खालिस्तानी समर्थक संघठन “सिख फॉर जस्टिस” के साथ गहरे संबंध होने के कारण विदेशी आधारित “पंजाब पॉलिटिक्स टीवी” के एप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
सूचना एवं प्रसारण विभाग ने एक बयान में कहा है कि उक्त चैनल विधानसभा चुनाव के दौरान यहां सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ रहा है और साथ ही यह अलगाववादियों को भड़काने की कोशिश भी कर रहा है जो कि भारत की संप्रभुता और अखंडता, और राज्य की सुरक्षा और देश के लिए भी हानिकारक पाया गया। हालांकि अब केंद्र सरकार सतर्क हो गई है और अब आगे से जो भी भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने की या फिर हानि पहुंचाने की कोशिश करेगा तो केंद्र सरकार इस पर कार्रवाई करेगी।



