पटना, 21 फरवरी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के मामले में आज सजा सुनाई गई। कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई है और साथ ही में 60 लाख का जुर्माना भी लगाया है। आपको बता दें कि 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 139.35 करोड़ के डोरंडा कोषागार चारा घोटाला में दोषी पाया गया था। चारा घोटाले से संबंधित यह पांचवां और अंतिम मामला है जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी पाया गया है।
गौरतलब है कि यह मामला उस वक्त सामने आया जब जनवरी 1990 में चाईबासा के उपायुक्त अमित खरे ने इस मामले में छापेमारी की। जांच करने के बाद बिहार पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और जब जांच आगे बढ़ाई तो इसका संबंध लालू प्रसाद यादव समेत कई लोगों से निकला।



