149 Views

वापसी कर रहे धरनारत किसानों की ट्राली ट्रक से टकराई, 2 किसान मरे

हिसार, 11 दिसंबर। दिल्ली के सिंघु और टीकरी बॉर्डर से आंदोलन खत्म कर घर लौट रहे धरनारत किसानों की ट्रॉली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हिसार के गांव ढंडूर के पास हुए इस हादसे में पंजाब के मुक्तसर साहिब निवासी किसान सुखविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल आठ किसानों में से एक अजयप्रीत ने अस्पताल में दम तोड़़ दिया।
शनिवार को आंदोलन खत्म होने के बाद घर लौटने वाले पंजाब के किसान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 से गुजर रहे थे। जब किसानों का काफिला हिसार में ढ़डूर के पास बगला रोड मोड़ के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्रॉली मौके पर ही पलट गई। मुक्तसर साहिब के किसान सुखविंदर सिंह (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल अजयप्रीत (38), गोगा (62) और दारा सिंह (55) को चूड़ामणि अस्पताल हिसार में दाखिल करवाया गया। यहां इलाज के दौरान दूसरे किसान अजयप्रीत की भी मौत हो गई।
साथी किसान मोगा सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से पीछे वाले ट्रॉली का एक्सल टूट गया और वह आगे वाली ट्रॉली में घुस गई। इससे अगली ट्रॉली में सो रहे 8 किसान घायल हो गए। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर भी हाईवे किनारे की ग्रिल से जा टकराया। घायल किसानों का इलाज कराया जा रहा है। एक को छोड़कर बाकी की हालत सामान्य बताई जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top