149 Views

फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

देहरादून,11 नवंबर। विगत कई दिनों से देहरादून के थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई क्षेत्र में कोई गैंग सक्रिय है जो लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि मे एडिटिंग कर फर्जी बनाकर लोगों से मोटे पैसे लेकर फर्जीवाड़ा कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सेलाकुई द्वारा उपरोक्त फर्जी प्रमाण पत्र बनाने व एडिटिंग करने वालों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे रवाना किया गया।
बुधवार को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जमनपुर, सेलाकुई से अभियुक्त नाजिम एवं अभियुक्त अंकुर शर्मा को फर्जी प्रमाण पत्रों, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अंकतालिका व कंप्यूटर उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक अभियुक्त नावेद पुत्र नसीम अख्तर निवासी फतेहगंज, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। फरार/गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गय।
अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह विगत 6-7 महीने से सेलाकुई में किराए की दुकान लेकर रहते थे तथा आपस में मिलकर सेलाकुई क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति, जो कम उम्र के होते हैं, उनको उम्र बढ़ाकर आधार कार्ड बनाकर देते थे जिससे वह फैक्ट्री में आसानी से नौकरी पर लग जाए और जिसके पास अंक तालिका प्रमाण पत्र ना हो और कम पढा लिखा हो उसको फर्जी अंकतालिका, प्रमाण पत्र देकर मोटा पैसा लेते थे। पूछताछ में उन्‍होंने अपने नाम अंकुर शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा निवासी अंबेडकर कॉलोनी ट्रांसफार्मर के पास कस्बा व थाना नगीना, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल किराएदार जमनपुर, थाना सेलाकुई, जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष व नाजिम पुत्र नबी अहमद निवासी ग्राम खगरिया, थाना बरखेड़ा, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, हाल किराएदार जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष बताया। पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, एचपी कंपनी का एक प्रिंटर मशीन, 10500 नगद, 10 आधार कार्ड, चार मार्कशीट बरामद किए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top