नई दिल्ली,1 नवंबर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले मैं एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति का कहना है कि उसने अल्लाह के कहने पर अपने पिता की हत्या की है। हत्यारोपी पुत्र ने कहा कि उसके पिता बीमार थे और काफी तकलीफ में थे। इसलिए अल्लाह ने उसे आदेश दिया था कि मैं पिता को उनके पास पहुंचा दूं। आरोपी से पूछताछ के दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि रमजान के दौरान इस व्यक्ति ने अपनी मां की भी हत्या कर दी थी। लेकिन तब घर के लोगों ने मामले को दबा दिया था।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले का नाम इब्राहिम खान था।पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की मौत के बाद से ही छोटे बेटे कुतुबुद्दीन की हरकतें संदेह के घेरे में थीं। शक के आधार पर पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो सच्चाई सुनकर सभी हैरान रह गए। पुलिस ने बताया कि उसने आगे भी अपनी भाभी की हत्या करने की योजना बना रखी थी। आरोपी के मुताबिक अल्लाह का आदेश आने पर वह अपनी भाभी की हत्या भी कर देता।
पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक हालत एकदम ठीक है तथा वह अपने पिता व माता की हत्या को जायज ठहरा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा यह जांच की जा रही है कि कहीं युवक ने तथाकथित अल्लाह का आदेश मानकर कोई अन्य अपराध तो नहीं किया है।



