174 Views

दो अमेरिकी सीनेटर ने जताई भारत-रूस मिसाइल सौदे पर सहमति

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। भारत और रूस के बीच एस-400 सैन्य मिसाइल प्रणाली खरीदने को लेकर दो अमेरिकी सीनेटरों ने सहमति जताई है। इसके साथ ही अमेरिकी सीनेटरों और इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष मार्क वॉर्नर और जॉन कॉर्निन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक पत्र भेजकर भारत पर लगे प्रतिबंधों में छूट देने की मांग की है। अमेरिकी सीनेटर, मार्क वॉर्नर और जॉन कॉर्निन ने भारत के खिलाफ काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को माफ करने के लिए राष्ट्रपति बाइडन से आग्रह किया है।
गौरतलब है कि भारत ने लंबी अवधि की सुरक्षा जरूरतों के लिए 5 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में 19वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान पांच एस-400 सैन्य मिसाइल खरीदने के लिए रूस से समझौता किया था। एस-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है। भारत ने इस हथियार की खरीद के लिए रूस के साथ 5.43 बिलियन अमरीकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका ने इस सौदे पर आपत्ति जताते हुए भारत से सौदे को रद्द करने को कहा था तथा सौदा के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा भी की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top