121 Views

भारतवंशी ईशानी ने पाई के 1,560 अंकों को याद रखकर बनाया रिकॉर्ड

सिंगापुर, 17 अक्टूबर। भारतीय मूल की छह वर्षीया ईशानी शनमुगम ने पाई के सर्वाधिक अंकों को याद रखने का रिकॉर्ड बनाया है। 13 अक्टूबर को आयोजित एक वर्चुअल इवेंट में ईशानी ने करीब दस मिनट तक अंक बोले जिनमें 1,560 दशमलव अंक थे। सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्डस के अधिकारियों ने सभी अंकों का सत्यापन किया।
पिछले साल सितंबर तक ईशानी पाई के 409 अंकों को याद रख पाती थी। लेकिन उसने अपने माता-पिता से कहा कि वह और अंक याद करना चाहती है। उसके पिता शनमुगन वी एस ने बताया कि इसके बाद उन लोगों ने अप्रैल से ईशानी को हर दिन नए अंक सिखाने की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘‘हमें ईशानी पर गर्व है। हमें उम्मीद नहीं थी कि पहली ही बार में वह हर एक अंक को याद रख लेगी। लेकिन उसने रिकॉर्ड तोड़ दिया।’’
इससे पहले सिंगापुर में स्मरण शक्ति प्रशिक्षक सैंसी सूरज ने 2018 में पाई के 1,505 अंकों को याद करने का रिकॉर्ड बनाया था जिसे ईशानी ने तोड़ दिया है। इस क्षेत्र में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड राजवीर मीना के नाम पर है जिन्होंने 2015 में भारत के वीआईटी विश्वविद्यालय में 70,000 अंक बोलकर रिकॉर्ड बनाया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top