122 Views

गूगल प्ले स्टोर ने 8 ऐप्स को किया बैन

कैलिफोर्निया, 23 अगस्त। एंड्रॉयड ऐप्स की मदद से डेटा चोरी करने का मामला एक बार फिर सामने आया है। जिसके चलते गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद 8 ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स को लेकर सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो का कहना है कि इन ऐप्स को यूजर अपने फोन से तुरंत डिलीट कर लें। ये सभी ऐप्स यूजर की पर्सनल डिटेल चुरा रहे हैं। बैन किए गए 8 ऐप्स क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग से रिलेटेड हैं।
सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो ने अपनी रिपोर्ट में कहा, इन 8 ऐप्स के जरिए यूजर्स को ऐड दिखाने, सब्सक्रिप्शन सर्विसेज के लिए हर महीने औसतन 15 डॉलर (करीब 1,100 रुपए) का पेमेंट करने जैसे कामों के साथ फंसाया जा रहा था। फर्म ने बताया कि ये ऐप्स पेड थे जिसका मतलब है कि यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में इन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होते थे। सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट के बाद गूगल ने अपने प्ले स्टोर से इन सभी 8 ऐप्स को हटा दिया है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट के द्वारा इस बात की भी सलाह दी गई है कि इन सभी ऐप्स को यूज करने वाले यूजर्स फोन से हटा दें। रिसर्च के मुताबिक, अभी 120 से ज्यादा फेक क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग ऐप्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं। दुनियाभर में जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के बीच 4500 से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए हैं। ट्रेंड माइक्रो के मुताबिक, इन 8 में से 2 ऐप्स पेड हैं। क्रिप्टो होलिक- बिटकॉइन क्लाउड माइनिंग की कीमत 12.99 डॉलर (करीब 965 रुपए) थी, जबकि डेली बिटकॉइन रिवार्ड्स ऐप की कीमत 5.99 डॉलर (करीब 445 रुपए) थी। इन नकली क्रिप्टो ऐप से दूर रहने के लिए यूजर्स को सलाह दी गई है कि ऐप के रिव्यू सेक्शन को अच्छी तरह से देख लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top