114 Views

चीन में अब तीन बच्चे पैदा करने को अनुमति

बीजिंग,21 अगस्त। चीन में अब लोग तीन बच्चे पैदा कर सकेंगे। सरकार ने थ्री-चाइल्ड पॉलिसी को आधिकारिक मान्यता दे दी है। बर्थ-रेट में और गिरावट न हो इसलिए चीन ने यह पॉलिसी लागू की है। इतना ही नहीं, लोग बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित हो सकें इसलिए सरकार ने लोगों को आर्थिक मदद देने के भी उपाय लागू किए हैं। नए कानून के मुताबिक अभिभावकों पर बच्चों की परवरिश और पढ़ाई का ज्यादा बोझ न पड़े इसलिए सरकार फाइनेंस, टैक्स, इंश्योरेंस, एजुकेशन, हाउसिंग और नौकरी जैसे कई क्षेत्रों में अभिभावकों की मदद करेगी। दरअसल, वन-चाइल्ड पॉलिसी के चलते तीन दशक में करीब 40 करोड़ जन्म रोके गए हैं। चीन में एक दशक में एक बार जनगणना की जाती है, इसके मुताबिक पिछले दशक में वहां की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे धीमी रही है। इसके बाद चीन ने अपनी टू चाइल्ड पॉलिसी में 5 साल में ही बदलाव कर दिया है।
चीन में बच्चों को लेकर पहली पॉलिसी 70 के दशक के अंत में बनाई गई। तब यह तय किया गया कि शादीशुदा जोड़े केवल एक बच्चा पैदा कर सकेंगे। यह फैसला देश की तेजी से बढ़ती हुई आबादी पर लगाम लगाने के लिए लिया गया था। इस पॉलिसी में 2016 में बदलाव किया गया और एक बच्चों की सीमा बढ़ाकर 2 बच्चे कर दिया गया। अब पांच साल बाद पॉलिसी फिर बदली गई। अब चीन में थ्री चाइल्ड पॉलिसी लागू हो चुकी चीन सरकार ने 11 मई को दस साल की जनगणना के आंकड़े जारी किए थे। जनगणना का काम पिछले साल ही पूरा हो गया था, लेकिन आंकड़े अब जारी किए गए हैं और वो भी बहुत कम। इन आंकड़ों के हिसाब से देखें तो 2011 से 2020 के बीच चीन की जनसंख्या वृद्धि दर 5.38% रही जबकि 2010 में यह 5.84% थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top