वाशिंगटन,3 अगस्त। अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने बताया कि विशाल ‘सोलर विंड्स’ साइबर जासूसी अभियान के पीछे जिन रूसी हैकरों का हाथ माना जा रहा है, उन्होंने ही पिछले साल देश के कुछ प्रमुख फेडरल अटॉर्नी के कार्यालयों के ई-मेल खातों में सेंधमारी की थी। मंत्रालय ने कहा कि न्यूयॉर्क में ही चार अमेरिकी अटॉर्नी दफ्तरों में कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 80 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट ई-मेल खातों में सेंधमारी हुई है। अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने बताया कि कुल 27 अमेरिकी अटॉर्नी दफ्तरों में कम से कम एक कर्मचारी के ई-मेल अकाउंट में हैकिंग अभियान के दौरान सेंध लगाई गई थी। मंत्रालय का मानना है कि इन सारे खातों पर सात मई से 27 दिसंबर, 2020 के बीच नजर रखी गई। यह समयावधि गौर करने लायक है क्योंकि सोलरविंड्स अभियान जिसने निजी क्षेत्र की कई कंपनियों और थिंक टैंक के साथ-साथ अमेरिकी सरकार की कम से कम नौ एजेंसियों में घुसपैठ की थी, उसका पहली बार पता मध्य दिसंबर में चला था। अप्रैल में बाइडन प्रशासन ने सोलरविंड्स हैकिंग और 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के जवाब में रूस के राजनयिकों के निष्कासन समेत कई प्रतिबंधों की घोषणा की। जबकि रूस ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है।
कोलंबिया लॉ स्कूल में प्रोफेसर जेनिफर रोडगर्स ने बताया कि जब वह न्यूयॉर्क में फेडरल अटार्नी हुआ करती थीं उस वक्त ऑफीशियल ई-मेलों में अक्सर सभी प्रकार की संवेदनशील जानकारियां होती थीं।
