173 Views

मनी लॉन्ड्रिंग पर अमेरिका में भारतीय नागरिक को जेल

वाशिंगटन,31 जुलाई। मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध तरीके से फायरआर्म्स रखने के जुर्म में अमेरिका में एक भारतीय ट्रक चालक को 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है और उस पर 4,710 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। न्याय विभाग के अनुसार, इंडियाना के लवप्रीत सिंह ने मार्च में धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग का एक आरोप स्वीकार कर लिया है। उसने एक धोखाधड़ी योजना के तौर पर अपने एक साथी से धन लेने और उसे कहीं और पहुंचाने का दोष स्वीकार किया साथ ही गैरकानूनी रूप से आग्नेयास्त्र ( फायरआर्म्स) रखने का भी आरोप स्वीकार किया। न्याय विभाग ने बताया कि ट्रक चालक के तौर पर काम करने वाले सिंह को 15 महीने की जेल की सजा हुई है और उसपर धन शोधन तथा आग्नेयास्त्र अपराधों की क्षतिपूर्ति के तौर पर 4,710 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।अदालत में मुकदमे और गवाही के अनुसार, सिंह ने 2015 से लेकर 2018 तक अमेरिका तथा भारत में नौ अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी, मेल धोखाधड़ी और बैंक धोखाधड़ी की। साथ ही उस पर धन शोधन का आरोप भी लगाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top