113 Views

आधे वेतन पर क्लब बार्सिलोना से जुड़े रहेंगे मेसी

बार्सिलोना,17 जुलाई। अर्जेंटीना को हाल ही में कोपा अमेरिका जैसा बड़ा खिताब अपनी कप्तानी में पहली बार जिताने वाले लियोन मेसी अगले पांच साल तक क्लब बार्सिलोना में बने रहेंगे। हांलांकि उन्हें इस दौरान पहले से आधा वेतन दिया जाएगा । मेसी का करार इस वर्ष 30 जून को समाप्त हो चुका था। 2017 के पिछले करार में, मेसी को वेतन के रूप में प्रति सीजन 16 करोड़ डॉलर की भारी भरकम रकम मिलती थी। अब उन्हें आठ करोड़ डॉलर ही मिलेंगे।
करार में उन्हें दो साल बाद क्लब छोड़ने का प्रावधान भी शामिल है। वह दो साल बाद करार खत्म कर किसी और क्लब से भी जुड़ सकते हैं। पिछले वर्ष मेसी के बार्सिलोना छोड़ने की अटकलें तेजी में थी। उन्होंने इसके लिए क्लब से करार की एक शर्त को हटाने के लिए भी कहा था। हालांकि, ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबस और बार्सिलोना के तत्कालीन अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्तेम्यू की कोशिशों के बाद वह रुक गए थे। इन दोनों ने संकेत दिया था कि करार की शर्त 10 जून तक ही वैध होगी।
इसके बाद नए क्लब को मेसी को लेने के लिए 70 करोड़ डालर का भुगतान करना होगा। 2014 में क्लब के साथ करार करने वाले मेसी अभी तक अपने क्लब करियर में बार्सिलोना के लिए ही फुटबॉल खेले हैं। पेरिस सेंट जर्मेन, इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी और इटली के इंटर मिलान ने भी मेसी के साथ करार करने में अपनी रुचि दिखाई थी। यदि मेसी बार्सिलोना के साथ अगले पांच साल तक जुड़े रहते हैं तो वह 39 वर्ष के हो जाएंगे। कोरोना का असर फुटबाल के मशहूर खिलाडिय़ों की वैल्यू पर भी पड़ा है। महामारी के चलते आई गिरावट के कारण इनमें से कई दिग्गज खिलाड़ियों को अब कम रकम के साथ अपने करार फिर से नए करने पड़ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top