115 Views

क्रिकेटर यशपाल के निधन पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित क्रिकेटर्स ने जताया शोक

नई दिल्ली,13 जुलाई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। उनकी मृत्यु पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। वहीं सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक से लौटने के बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। यशपाल शर्मा की उम्र 66 वर्ष थी।
यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1979 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि 1983 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। यशपाल शर्मा ने 1978 में वनडे डेब्यू किया था और 1985 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।
विश्व विजेता टीम में यशपाल शर्मा के साथ खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल, कपिल देव सहित अन्य टीम के सदस्यों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
यशपाल शर्मा के अपने पीछे अपनी पत्नी, तीन बच्चों को छोड़कर गए हैं। यशपाल शर्मा के बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। यशपाल शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के नेशनल सिलेक्टर भी रह चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top