नई दिल्ली, 12 जुलाई। भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र से दो अलकायदा के आतंकी गिरफ्तार किए गए है। एटीएस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इन आतंकियों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी 15 अगस्त के लिए कोई बड़ी साजिश रच रहे थे। उनके पास से प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक भी बरामद किए गए है। आतंकी होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास के घरों को भी खाली कराया गया। बताया जा रहा है कि एटीएस को काकोरी क्षेत्र में दुबग्गा चौराहे के पास एक घर में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। गिरफ्तार आंतकवादियों के कब्जे से दो प्रेशर कुकर बम और अर्धनिर्मित बम एवं बारूद बरामद होने की सूचना है जिसे निष्क्रिय करने के लिये बम डिस्पोजल स्कावाड बुलाया गया है। आतंकवादी यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये छिपे थे। आतंकियों के निशाने पर सत्तारूढ़ दल के एक नेता के होने की बात सामने आयी है।



