वाशिंगटन,8 जुलाई। पूर्व अमेरिकन प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया कंपनियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। बुधवार को ट्रम्प ने अपने एक बयान में कहा कि, वो ट्विटर, फेसबुक और गूगल के साथ-साथ उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर रहे हैं।
ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने फ्लोरिडा की फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। उन्होंने इन कंपनियों के खिलाफ हर्जाने की भी मांग की हालांकि इस दौरान उन्होंने ये साफ नहीं किया कि मुकदमे में किन और लोगों को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में बार-बार झूठा दावा करने के बाद अपना सोशल मीडिया मेगाफोन खो दिया था। उन्होंने लगातार दावा किया था कि उनकी चुनावी हार व्यापक धोखाधड़ी का परिणाम है। उनके इस दावे को कई अदालतों, राज्य चुनाव अधिकारियों और उनके अपने प्रशासन के सदस्यों ने ही खारिज कर दिया था। वहीं व्हाइट हाउस के पास एक उग्र भाषण में ट्रम्प द्वारा उन झूठे दावों को दोहराने के बाद उनके सैकड़ों समर्थकों ने 6 जनवरी को यू.एस. कैपिटल पर घातक हमला भी किया था, जिसकी जांच सरकार द्वारा की जा रही है।
125 Views