191 Views

मोदी की कैबिनेट में होने वाला है बदलाव, आईये जानते हैं क्‍या होगा

नई दिल्‍ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में बदलाव होने जा रहा है। यह परिवर्तन दो साल बाद होगा। आज कैबिनेट का खुलासा हो जाएगा। बुधवार शाम तक सभी नाम से पर्दा उठ जाएगा। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त करने के मंत्रीमंडल के विस्‍तार की तस्‍वीर साफ हो गई थी। मंत्रीमंडल विस्‍तार में डेढ़ दर्जन से ज्‍यादा नए मंत्रियों को जगह मिलेगी। कुछ पुराने चेहरों हटाये भी जा सकते हैं। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई प्रमुख नेताओं को सूचना पहुंच चुकी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे, जदयू नेता आरसीपी सिंह जैसे बडे़ नेता दिल्‍ली पहुंच भी चुके हैं। वहीं युवाओं पर विश्‍वास जताने की उम्‍मीद भी लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल में होने वाला यह पहला विस्‍तार होगा। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना महामारी का केंद्र सरकार पर काफी असर पड़ा है। छवि सुधारने के लिए भी यह परिवर्तन किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top