138 Views

डेल्टा वेरिएंट के फैलाव पर डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता

जिनेवा, 29 जून। कोरोना वायरस के डेल्‍टा वैरिएंट के तेजी से हो रहे फैलाव पर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चिंता जताई है। यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटारेस ने वैश्विक स्‍तर पर टीकाकरण में तेजी लाने पर जोर दिया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र की स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी ने दुनिया को आगाह करते हुए कहा है कि वायरस के फैलाव और इसके नए बदलाव पर काबू पाना बेहद जरूरी है।
संगठन के मुताबिक अब तक दुनियाभर में 2 अरब 62 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी है। संगठन की तरफ से इस डेल्‍टा वैरिएंट को सबसे तेजी से फैलने वाला बताया गया है। यूएन की स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी के प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अब तक इसके मामले 85 देशों में सामने आ चुके हैं।
डब्‍ल्‍यूएचओ प्रमुख के मुताबिक जहां अभी तक वैक्सीनेशन नहीं किया गया है वहां पर इसका फैलाव अधिक तेजी से हो रहा है। टैड्रोस ने उन देशों पर भी सवाल उठाया है जहां पर पब्लिक हेल्थ और सामाजिक उपायों में ढिलाई बरती है।
संगठन के महानिदेशक ने सभी देशों को इसको रोकने के लिए हर संभव उपाय करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि संगठन लगातार पिछले डेढ़ वर्ष से इसको लेकर हर तरह की जानकारी साझा करता रहा है और दुनिया को आगाह भी करता रहा है। उन्‍होंने ये भी कहा है कि इस महामारी से बचने के लिए सभी को समय रहते वैक्‍सीन को लगाया जाना चाहिए। ऐसा करने से ही सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top