श्रीनगर,29 जून। जम्मू-कश्मीर के पारिंपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का शीर्ष कमांडर अबरार है। मंगलवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों ने सोमवार को मालरू इलाके में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बल एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे।उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अबरार मारा गया है। वह पाकिस्तान का रहने वाला है और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। हालांकि इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया था कि कई हत्याओं में शामिल लश्कर के शीर्ष कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की तरफ से होने वाली आतंकी घटनाओं में तेजी आई है, हालांकि सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए इनका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।



