ओटावा। भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर कैनेडियन गवर्नमेंट ने भारत से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर लगी रोक को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2021 को कैनेडा ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाई थी, जो कल खत्म होने वाली थी, लेकिन अब इस रोक को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इस फैसले की जानकारी कैनेडियन गवर्नमेंट ने भारतीय अधिकारियों को दे दी है।
गौरतलब है कि कैनेडा में पिछले कुछ दिनों के अंदर कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। इसी वजह से ट्रूडो पर फ्लाइट्स की रोक को बढ़ाने का दबाव था। कैनेडा में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कई प्रांतीय सरकारें भी ट्रूडो पर इस फैसले के लिए दबाव बना रही थीं। बता दें कि भारत में अप्रैल महीने में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी होने पर कैनेडा ने फ्लाइट्स पर अस्थाई रोक लगा दी थी। हालांकि अब भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है। लेकिन कैनेडियन गवर्नमेंट ने जोखिम नहीं उठाते हुए फ्लाइट्स पर रोक बढ़ाने का फैसला किया है।
