नई दिल्ली। मंगलवार को आईपीएल के रद्द होने की खबरें मीडिया में खूब वायरल हो रही थी। बुधवार को इस पर बीसीसीआई ने सफाई दी कि आईपीएल रद्द नहीं हुआ, बल्कि स्थगित किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि आईपीएल 14 को रद्द नहीं किया गया है। 9 अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल 14 के इस सीजन में अब तक 29 मैच खेले गए थे। टूर्नामेंट में 31 मैच और बाकी हैं। एक बडे़ मीडिया संस्थान से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि आईपीएल को रद्द नहीं किया गया है। इसे टाला गया है। आईपीएल-14 के बचे हुए मैच होगे। उचित समय पर जब कोविड की स्थिति में सुधार होता है, तो इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि निलंबन का सुझाव देने वाली रिपोर्ट केवल 5 दिनों या एक सप्ताह के लिए है, ये बात भी सच नहीं है। असल में अब तक आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।



