टोरंटो। भारत में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। जहां दुनियाभर के देश भारत की मदद को आगे आए हैं, वहीं कैनेडा ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। कैनेडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गुल्ड ने एलान किया कि कैनेडा भारत को दस मिलियन कनाडियन डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये की मदद करेगा। कैनेडा रेड क्रॉस के माध्यम से यह रकम भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी को हस्तांतरित होगा। कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा था कि भारत से जिस तरह की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं उसके मद्देनजर हमने इस मदद का फैसला किया है। हमें अपने मित्र देश की मदद के लिए आगे आना ही होगा।



