नई दिल्ली। पिछले साल लॉकडाउन लगते ही जिस तरह की पलायन क तस्वीरें सामने आई थी, उन्हें अभी तक भुलाया नहीं जा सका है। इस बार फिर से दिल्ली में ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं। कोरोना के चलते दिल्ली में अगले सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। जैसे ही यह घोषणा हुई लोगों का पलायन शुरू हो गया है। प्रवासी मजदूरों ने राजधानी से फिर बोरिया बिस्तर समेटकर अपने घरों की ओर पलायन शुरू कर दिया है। आनंद विहार बस टर्मिनल पर हजारों लोग पहुंच गए हैं। हर कोई जल्द से जल्द बस लेकर अपने घर पहुंच जाना चाहता है। लोगों को डर है कि कहीं इस बार भी भूख-प्यास के साथ हजारों किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पडे़। शहरों को छोड़कर चले गए मजदूर लॉकडाउन के बाद दोबारा रोजगार की तलाश में शहरों में लौटने को मजबूर हुए, लेकिन एक बार फिर लॉकडाउन के ऐलान से पिछले साल की तरह पलायन शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक हफ्ते की लॉकडाउन की घोषणा करते हुए प्रवासी लोगों से दिल्ली नहीं छोड़कर जाने की अपील की और कहा ‘मैं हूं ना’, लेकिन उसके बाद भी यहां आनंद विहार आईएसबीटी पर हजारों लोगों को अपने घर रवाना होने के लिए बस पाने की कोशिश करते देखा गया।



