ओंटेरियो। फोर्ड सरकार का वर्ष 2021-22 का बजट पेश हो चुका है। इस बजट में किसे क्या मिला, इस पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें शिक्षा, स्कूल, अस्पताल पर भी फोक रहा है। राज्य सरकार इस वर्ष विभिन्न परियोजनाओं में 186.1 बिलीयन डॉलर का निवेश करेगी जोकि पिछले वर्ष से कम हैं, ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सरकार ने 190 बिलीयन डॉलर की योजनाओं में निवेश के प्रस्ताव को पारित किया था। राज्य का कर्जा बढ़कर 440 बिलीयन डॉलर तक पहुंच गया हैं जबकि वर्ष 2023-24 तक जीडीपी में 50 प्रतिशत की वृद्धि का भी अनुमान लगाया गया हैं। वित्तमंत्री ने यह भी माना कि संतुलित बजट का लक्ष्य वर्ष 2029 से पूर्व नहीं प्राप्त कर सकते। पिछले वर्ष वार्षिक घाटा 38.5 बिलीयन डॉलर तक पहुंचा था जो इस वर्ष घटकर 33.1 बिलीयन डॉलर पर रुका, वित्त मंत्रालय ने यह भी माना कि अगले दो वर्षों में यह घाटा और घटकर क्रमश: 27.7 बिलीयन डॉलर और 20.2 बिलीयन डॉलर तक रहने की संभावना भी जताई गई।
वित्तमंत्री पीटर बैथलेनफालवे ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपना कार्य एक वर्ष पूर्व ही करना होगा क्योंकि आने वाला समय और अधिक चुनौतीपूर्ण होगा जिसमें संभलना एक कठिन कार्य साबित हो सकता है। सरकार ने अस्पतालों में सुविधाओं बढ़ाना, वैक्सीनेशन कार्यक्रमों में बढ़ोत्तरी और रोजगार सृजन पर अपना फोकस रखा हैं, जिसे इस वर्ष प्राप्त करके विपक्ष को एक प्रमाण देना हैं कि जनता का चयन गलत नहीं था और जनता की सरकार ने उनकी आवश्यकताओं को समझा और उसे समय से पूर्व ही पूरा कर लिया।



