88 Views

कनाडा के ओंटारियो में लगा 4 हफ्ते का लॉकडाउन, सबसे घनी आबादी का प्रांत

टोरंटो। कैनेडा में ओंटारियो प्रांत में शनिवार से चार सप्‍ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह प्रांत कैनेडा का सबसे घनी आबादी का प्रांत है और यहां पर कोरोना महामारी के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट माने तो ओंटारियो की कोविड-19 साइंस टेबल ने गुरुवार को नया मॉडलिंग डेटा जारी किया था। इस दौरान कहा था कि नए आदेश जारी किए बिना प्रांत में कोरोना को रोकना मुश्किल लग रहा है। यदि कदम नहीं उठाए गए तो अप्रैल के अंत तक रोजाना छह हजार से ज्‍यादा केस आ सकते हैं। अब यदि प्रतिबंध की बात करें तो इसमें सार्वजनिक कार्य प्रभावित होंगे। जैसे रेस्तरां में भोजन करना, सार्वजनिक सभा, आयोजन, पर्सनल केयर सेंटर्स, जिम प्रभावित होंगे या कहें तो बंद रहेंगे। केवल आवश्‍यक रिटेल स्टोर्स को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की छूट रहेगी। लोग घर के बाहर एकत्रित नहीं हो पाएंगे। 5 लोगों से ज्यादा के मिलने पर रोक रहेगी। बता दें कि ओंटारियो की आबादी 1.4 करोड़ से अधिक है, जो कि देश की कुल आबादी का 38.3 प्रतिशत है. गुरुवार को यहां 2,557 नए मामले दर्ज होने के बाद यहां कुल मामले 3,52,460 और 7,389 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top