284 Views

कैनेडा में कोरोना के बाद फैली रहस्‍यमय बीमारी, पांच की मौत

ओटावा। एक ओर कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीं अब एक रहस्‍यमय बीमारी की दस्‍तक ने लोगों की धड़कने बढ़ा दी है। इस बीमारी को सुनकर ही कई देशों के लोग सकते में हैं। कैनेडा में अब तक 40 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, वहीं पांच लोगों की जान इस बीमारी के कारण जा चुकी है। फिलहाल वैज्ञानिक और डॉक्टरों के पास भी इस बीमारी को लेकर ज्‍यादा जानकारी नहीं है। हालांकि इसे दिमाग से जुड़ी बीमारी माना जा रहा है। कैनेडा के विशेषज्ञ इसे मैड काउ डिजीज के नाम से भी पुकार रहे हैं। 2015 में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन तब मरीजों की संख्‍या ज्‍यादा नहीं थी। यदि लक्षणों की बात करें तो बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को भूलने की आदत बनने लगती है और वह भ्रम में रहने लगता है। न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर्स का कहना है कि ये असामान्य प्रोटीन से होने वाली बीमारी है। इसमें दर्द, ऐंठन जैसे लक्षण भी आ रहे हैं।ओटावा। एक ओर कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीं अब एक रहस्‍यमय बीमारी की दस्‍तक ने लोगों की धड़कने बढ़ा दी है। इस बीमारी को सुनकर ही कई देशों के लोग सकते में हैं। कैनेडा में अब तक 40 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, वहीं पांच लोगों की जान इस बीमारी के कारण जा चुकी है। फिलहाल वैज्ञानिक और डॉक्टरों के पास भी इस बीमारी को लेकर ज्‍यादा जानकारी नहीं है। हालांकि इसे दिमाग से जुड़ी बीमारी माना जा रहा है। कैनेडा के विशेषज्ञ इसे मैड काउ डिजीज के नाम से भी पुकार रहे हैं। 2015 में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन तब मरीजों की संख्‍या ज्‍यादा नहीं थी। यदि लक्षणों की बात करें तो बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को भूलने की आदत बनने लगती है और वह भ्रम में रहने लगता है। न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर्स का कहना है कि ये असामान्य प्रोटीन से होने वाली बीमारी है। इसमें दर्द, ऐंठन जैसे लक्षण भी आ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top