ओट्टावा: आज से 19 साल पहले अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ जंग लड़ते हुए कनाडा के दो स्नाइपर्स ने ढ़ाई किलोमीटर दूर से आतंकियों को मार गिराया था। उन्होंने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए थे। उन्हें अब फिर से याद किया जा रहा है। इनमें से एक स्नाइपर ने 2310 मीटर की दूरी से एक तालिबानी आतंकी को मार गिराया था, जबकि दूसरे स्नाइपर्स ने यही काम 2430 मीटर की दूरी से किया था। वर्तमान में इन दो स्नाइपर्स से ऊपर दुनिया में केवल तीन ऐसे निशानेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने युद्ध के दौरान इनेसे भी अधिक दूरी से ऐसा कारनामा किया है। इस सूची में शीर्ष पर कनाडा का ही एक स्नाइपर काबिज है, जिसने इराक में मई 2017 में 3540 मीटर की दूरी से अपने लक्ष्य को हिट किया था। 11 सितंबर को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन के ऊपर हुए अलकायदा के हवाई हमले के बाद अमेरिका ने कई देशों की सेनाओं के साथ अफगानिस्तान में भीषण बमबारी शुरू कर दी थी। इस युद्ध में अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन की खोज और तालिबान के खिलाफ हमले में अमेरिका ने रूस वाली भूल न करते हुए इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करने की रणनीति अपनाई थी।



