105 Views

13 साल बाद मेट्रो चैनल पर ममता बनर्जी ने दिया दूसरा धरना, इस बार दिल्ली पर है निशाना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 13 साल पहले सिंगूर आंदोलन के तहत मेट्रो चैनल पर 26 दिनों तक अनशन किया था। कई लोग मानते हैं कि यहीं से उनका राजनीतिक रथ आगे बढ़ा था और सत्ता की कुर्सी तक पहुंचा था। और आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान एक बार फिर उन्होंने उसी मेट्रो चैनल पर रविवार रात से दोबारा धरना शुरू किया है। इस बार उनके निशाने पर है केंद्र सरकार जिसपर उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
ममता ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘यह अनोखा है। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए वे (केंद्र) छल का सहारा ले रहे हैं। यह तख्तापलट से कम नहीं है, यह इमर्जेंसी से भी बड़ा संकट है।’ उन्होंने कहा, ‘वे सब कुछ गब्बर स्टाइल में कंट्रोल करना चाहते हैं। यह संवैधानिक टूट है। संविधान को सुरक्षित रखने की जरूरत है। चुनाव हारने का डर उन्हें हताशा की ओर ले जा रहा है। वे किसी भी चीज का सहारा ले सकते हैं। उन्हें रोकना होगा, नहीं तो मेरा सत्याग्रह जारी रहेगा।’ ममता ने आगे कहा, ‘सिर्फ बंगाल ही ऐसे खतरे का सामना नहीं कर रहा बल्कि यह हर जगह हो रहा है। वे (बीजेपी) राजनीतिक रूप से प्रतिशोधी हैं। हमारे पास इस बात के खास इनपुट हैं कि वे कोलकाता में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहते हैं। मैं चाहती हूं कि एकजुटता दिखाते हुए सभी लोग इसके खिलाफ आवाज उठाएं।’ बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान भ्रष्टाचार के मामले में ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। जबकि मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल होने का आरोप लगा रही हैं। रविवार को उन्होंने कहा, ‘क्या आपने प्रधानमंत्री की भाषा को नोटिस किया (दुर्गापुर रैली में)? क्या यह उन्हीं के सौजन्य से हो रहा है। वह देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा बन गए हैं।’
उन्होंने आगे कहा,’मैं लंबे समय तक संसद में रही हूं और मैं इस तरह की भाषा की आदी नहीं हूं जो मेरे खिलाफ इस्तेमाल की जा रही है। मैं एक महिला के तौर पर ऐसे शब्द नहीं बोलती। वे संस्थाओं को खत्म करने में तुले हैं। मैं बुरी तरह आहत हूं और तब तक धरना दूंगी, जब तक यह बंद नहीं होगा।’ लोकसभा चुनाव से पहले की भागा-दौड़ी के बीच रविवार को अचानक से कोलकाता सुर्खियों में आया, जब यहां के पोंजी मामलों की जांच में अचानक से तेजी देखी गई। सीबीआई ने चिट फंड के मालिकों के पास से ममता की पेंटिंग जब्त करने के बाद रविवार को ममता के सबसे अधिक समय तक सहयोगी रहे माणिक मजूमदार का दरवाजा खटखटाया। यह कदम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कोंटाई में रैली के 48 घंटों बाद उठाया गया है। इस रैली उन्होंने आरोप लगाया था कि पोंजी फर्म के मालिकों के पास से ममता बनर्जी की पेंटिंग मिली हैं। 2018 के पंचायत चुनाव में बीजेपी ने आदिवासी बहुल जिलों और उत्तरी बंगाल के कुछ क्षेत्रों में आश्चर्यजनक रूप से प्रभावित किया था। सूत्रों के मुताबिक, ममता को लगता है कि टीएमसी के बागी मुकुल रॉय बंगाल में बीजेपी के चुनावी पैंतरेबाजी में मदद की और अब वे तृणमूल शासन के करीबी माने जाने वाले पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाएंगे।
रविवार शाम के कदम पर ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 19 जनवरी को ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर हुई रैली से वे बौखला गए है और विपक्ष की एकता का मुंह बंद करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी इतने दबाव में भी हार नहीं मानी है और न ही मानूंगी।’ उनकी घोषणा की एक घंटे के अंदर ही ममता को कांग्रेस सांसद अहमद पटेल और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के फोन कॉल्स आए। इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और यहां तक कि पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने भी उनके स्टैंड का समर्थन किया। टीएमसी के सांसदों को भी संसद के अंदर और बाहर आवाज उठाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी राजनीतिक पार्टियों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे समर्थन दिया।’ ममता सोमवार को कैबिनेट मीटिंग भी धरना स्थल से करने जा रही हैं। आज ही पश्चिम बंगाल का बजट भी पेश होना है। ममता ने कहा, ‘मुझे सीबीआई अधिकारियों से नाराजगी नहीं है। वह आदेश के तहत काम कर रहे हैं। उन्हें दिल्ली से आदेश दिए जा रहे हैं। चिट फंड यहां 80 से दशक से है। 2011 में हमारे सत्ता में आने के बाद से हमने उसे खत्म किया है। हमने दोषियों को गिरफ्तार किया और लोगों को उनके 300 करोड़ रुपये लौटाए। लेकिन हर चुनाव से पहले वे इसे दोबारा शुरू कर देते हैं। सीबीआई ने पिछले 5 सालों में क्या किया है?’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top