हैदराबाद। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस. जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने ऑनलाइन और सोशल मीडिया पोस्ट में टॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर प्रभास (बाहुबली फेम) के साथ नाम जोड़े जाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस तरह के अफवाह फैलाने में तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) का हाथ होने के भी आरोप लगाए। शर्मिला ने कहा कि उन्हें संदेह है कि इस अफवाह को उड़ाने में टीडीपी का हाथ है। वह आज तक कभी भी प्रभास से न तो मिली हैं और न ही उनसे कभी बात की है। शर्मिला की शिकायत पर सोमवार को हैदराबाद साइबर क्राइम सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर सेल के अडिश्नल कमिश्नर केसीएस रघुवीर ने कहा, ‘हम लोगों ने आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही यूट्यूब और सोशल मीडिया में फैलाए गए कंटेंट की जांच कर रहे हैं। जिन-जिन लोगों ने इसे अपलोड किया है, उनसे पूछताछ की जाएगी।’ शर्मिला ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए उन्हें राजनीति का निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरे खिलाफ अफवाह उड़ाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस अफवाह को उड़ाने के पीछे टीडीपी है।’ उन्होंने कहा कि 2014 में भी चुनाव से पहले उनके और प्रभास के संबंधों को लेकर इसी तरह सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई गई थी और चुनाव के बाद यह अफवाह शांत हो गई थी। इस बार फिर से लोकसभा से पहले यह अफवाह जानबूझकर उड़ाई गई है। इन दिनों जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला और ‘बाहुबली’ फिल्म के हीरो प्रभास के संबंधों को लेकर सोशल मीडिया में चर्चाएं हो रही हैं। उनकी और प्रभास की कई तस्वीरें और कंटेंट सोशल मीडिया में फैल रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ रिश्ता है।
86 Views