102 Views

स्वीडन शांति वार्ता के लिए रवाना हुआ यमन सरकार का प्रतिनिधिमंडल

रियाद। यमन सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल हुती विद्रोहियों के साथ शांति वार्ता के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद से स्वीडन के लिए बुधवार सुबह रवाना हो गया। दल से जुड़े सूत्रों ने एएफपी को यह जानकारी दी। बारह सदस्यीय इस दल की अगुवाई विदेश मंत्री खालिद अल यमनी कर रहे हैं। विश्लेषकों का मनना है कि यमन में लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण हैं। 2016 के बाद से यह पहली यमन शांति वार्ता है। यमन के राष्ट्रपति आबेद्राबू मंसूर हादी के कार्यालय के प्रमुख अब्दुल्ला अल अलीमी ने ट्वीट किया कि सऊदी समर्थित सरकार का प्रतिनिधिमंडल सतत शांति की यमन की जनता की उम्मीदों को ले कर आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह दल वार्ता के सफल रहने के लिए पूरे प्रयास करेगा जो ‘‘शांति लाने के लिए वास्तविक मौका है।’’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top