122 Views

सोनिया का नाम लेकर बोले पीएम मोदी, अब राज खोलेगा राजदार मिशेल

सुमेरपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यहां नैशनल हेराल्ड और अगुस्टा-वेस्टलैंड घोटाले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘2014 में मेरी सभाओं में आपने सुना होगा। मैंने कहा था हेलिकॉप्टर कांड। हजारों करोड़ का घोटाला हुआ था कि नहीं हुआ था। देश में वीवीआईपी हेलिकॉप्टर और वह चिट्ठी तो मालूम होगी। मैडम सोनिया जी की चिट्ठी है। वीवीआईपी हेलिकॉप्टर।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ हम सरकार में आने के बाद बाद सारी फाइलें और कागज न जानें कहां-कहां लगा दिए थे, लेकिन हम लगातार ढूंढते रहे। और उसमें से एक राजदार हाथ लग गया। ये दलाली का काम करता था। हिंदुस्तान के नामदारों के यार-दोस्तों को कटकी देता था। उनका ख्याल रखता था। भागा हुआ था। इंग्लैंड का नागरिक था। दुबई में रहता था। हथियारों का सौदागर था। हेलिकॉप्टर बेचने और खरीदने में दलाली करता था। आज आपने अखबारों में पढ़ा होगा। भारत सरकार कल उसे दुबई से उठा लाई। ये राजदार कई राज खोलेगा। न जाने बात कितनी दूर तक पहुंचेगी।’
राजस्थान की सुमेरपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के काल में तुम भी लूटो मैं भी लूटूं, यही खेल चलता रहा। आज आपने अखबारों में पढ़ा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय लिया, वो खबर आज कोने में पड़ी है। उसे लीड होनी चाहिए थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ खैर, कल सुप्रीम कोर्ट जीत गई। कोर्ट ने कहा कि उनकी सारी फाइलें खोलने का भारत सरकार को हक है। करोड़ों रुपयों का घपला, इनकम टैक्स में फर्जी कंपनियों के नाम पर घपला। उनकी सरकार के समय सारी फाइलें बंद। मां-बेटे की फाइलें बंद। उन्होंने जो लिखकर दिया अधिकारी उसी पर काम करते रहे। मैंने कहा इसे ठीक करो। आज उन लोगों को कोर्ट तक जाना पड़ा।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘उनके समय में बहुत रागदरबारी हुए जिन्होंने सिर्फ 3 पीढ़ी मलाई खाई थी। एक चायवाला उनको अदालत के दरवाजे पर ले गया। ये ईमानदारी की जीत है। ये लोग जमानत पर बाहर निकले हैं।’ पीएम मोदी ने आगे कहा,’आपके मोहल्ले में आपके गांव में किसी को जमानत हुई हो तो क्या उसका सम्मान होता है क्या, उसके घर कोई रिश्ता लेकर जाता है क्या तो फिर आप लोग ऐसे जमानती लोगों को राजस्थान देंगे क्या?’ पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘एक दूसरे खिलाड़ी नामदार की बड़ी सेवा करने वाले, देश के गृहमंत्री रहे, वित्तमंत्री रहे, जो खुद सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते थे, मोदी ने ऐसा खेल खेला, मोदी ने ऐसी चाल चली कि पन्ने-पन्ने खोजकर निकाले और उनका खुद का बेटा जेल चला गया। भ्रष्टाचार के मामले में जेल चला गया।’ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि पहले 4 पीढ़ी का जवाब दो फिर 4 साल का जवाब मांगो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top