145 Views

सुनील अरोड़ा ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार

नई दिल्ली। देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को अपना पदभार संभाल लिया। उन्होंने शनिवार को रिटायर हुए ओपी रावत की जगह ली। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को औपचारिक रूप से देश का अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने की घोषणा की थी। विधि मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया था कि राष्ट्रहपति ने चुनाव आयोग में सबसे वरिष्ठं निर्वाचन आयुक्तध सुनील अरोड़ा को मुख्यक निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है।
ओम प्रकाश रावत 1 दिसंबर 2018 को मुख्यो निर्वाचन आयुक्तन के पद से सेवानिवृत्त हो गए। आपको बता दें कि नए मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान काडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बतौर चुनाव आयुक्त अरोड़ा की नियुक्ति 31 अगस्त 2017 को हुई थी। राजस्थान में प्रशासनिक सेवा के दौरान विभिन्न जिलों में तैनाती के अलावा 62 वर्षीय अरोड़ा ने केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वह वित्त और कपड़ा मंत्रालय एवं योजना आयोग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव और 2005 से 2008 तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top