133 Views

कराची में पाकिस्तानी पत्रकार हिरासत में लिए गए

कराची। पाकिस्तान में एक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है। डॉन की खबर है कि उर्दू दैनिक ‘नई बात’ के पत्रकार नसरुल्ला खान चौधरी को शनिवार को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। उससे पहले उनके घर पर छापा मारा गया था। पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (पीएफयूजे) और कराची यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (केयूजे-दस्तूर) ने कहा है कि पता नहीं चौधरी कहां हैं। इन दोनों संगठनों के सदस्यों ने चौधरी की ‘अवैध हिरासत’ पर चिंता प्रकट की और इसे मीडिया की आजादी पर हमला करार दिया। इन दोनों संगठनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘जो पत्रकार दो दिन पहले केपीसी (कराची प्रेस क्लब) में सशस्त्र कर्मियों की घुसपैठ और उसकी मर्यादा भंग करने का विरोध कर रहे थे, उन्हें परेशान करने के लिए मनमाने तरीके इस्तेमाल किए जा रहे हैं।’ क्लब के पदाधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार को कई सशस्त्र लोग सादे कपड़े में केपीसी में घुस गए थे और मीडियाकर्मियों को परेशान किया था। पीएफयूजे ने सिंध के गवर्नर, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से पत्रकारों के उत्पीड़न का संज्ञान लेने और चौधरी को तत्काल रिहा करने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top