133 Views

रायबरेली में लगे ‘प्रियंका वाड्रा लापता हैं’ के पोस्टर

रायबरेली। रायबरेली में कई जगहों पर सांसद सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में प्रियंका को इमोशनल ब्लैकमेलर बताया है। पोस्टर चस्पा किए जाने के बाद से जिले की राजनीति गरमा गई है। पोस्टर के जरिए अभी हाल ही में जिले के हरचंदपुर में हुए रेल हादसे, ऊंचाहार में हुई दुर्घटना में न आने पर नाराजगी जाहिर की गई है। शहर के त्रिपुला चौराहे से लेकर हरदासपुर तक और शहर में गांधी आश्रम समेत कई जगहों पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पोस्टर में अंखियां थक गईं, पथ निहार, आजा रे परदेशी बस एक बार…, मैडम प्रियंका वाड्रा लापता, इमोनेशनल ब्लैकमेलर लिखा है।

पोस्टर में हरचंदपुर रेल हादसे की चीत्कार, ऊंचाहार में दुर्घटना से हाहाकार, रालपुर में डूबी मासूमों की जीवनधार, कहीं नहीं दिखी रायबरेली की कथित रिश्तेदार लिखा हुआ है। इसके अलावा पोस्टर में प्रियंका गांधी के ना आने पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा में तो नहीं दिखाई दी। अब क्या ईद में दिखेंगे मैडम वाड्रा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला ने कहा कि प्रियंका वॉड्रा के लापता पोस्टर चस्पा किए जाने की जानकारी हुई है, लेकिन पोस्टर में क्या लिखा गया है, इसकी जानकारी नहीं है। ऐसी गंदी हरकत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top