लंदन। एक कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक को शुक्रपार को ब्रिटेन की जेल से रिहा कर दिया गया। आईएस के समर्थन में उपदेश देने की वजह से उसे साढ़े पांच साल की सजा सुनाई गई थी। सजा आधी होने पर ही उसे रिहा कर दिया गया। 51 साल के अंजेम चौधरी हाई सिक्यॉरिटी बेलमार्श जेल से रिहा कर दिया गया, लेकिन उस पर नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है। चौधरी को हर समय एक इलेक्ट्रिक टैग पहने रखना होगा, साथ ही रात में घर से बाहर नहीं निकलना होगा और किसी भी कट्ठरपंथ के आरोपी से मिलने से पहले इजाजत लेनी होगी। सजा मिलने से पहले जेल में रहने की वजह से उसकी सजा को पूरा मान लिया गया। इसके अलावा चौधरी को यूएन प्रतिबंधों का सामना भी करने पड़ेगा। चौधरी ब्रिटेन में काफी समय से कट्टरपंथी इस्लाम का चेहरा रहा है। उसकी रैली में शामिल होने वाले कई लोगों को धार्मिक हिंसा के आरोप में दोषी पाया गया है। इनमें दो नाम ऐसे भी हैं, जो 2013 में एक सिपाही की हत्या के भी दोषी हैं।