शारजाह। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच रहे वेंकटेश प्रसाद 5 अक्टूबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (APL) में नांगरहर फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच होंगे। इस लीग में पांच फ्रेचाइजी टीमें नांगरहर लियोपार्ड्स, काबुल जवानन, पाकतिया पैंथर्स, बाल्क लीजेंड्स और कंधार नाइट्स भाग लेंगी। टूर्नमेंट का प्रसारण ‘डीस्पोर्ट’ पर किया जाएगा। नांगरहर टीम की अगुवाई वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल करेंगे, जबकि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान काबुल जवानन के कप्तान होंगे। शाहिद अफरीदी को पाकतिया पैंथर्स की कप्तानी सौंपी गई है। अफगान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बाल्क लीजेंड्स के कप्तान बनाए गए हैं, जिसकी तरफ से क्रिस गेल भी खेलेंगे। ब्रैंडन मैकुलम कंधार नाइट्स की अगुवाई करेंगे।
126 Views